वानी

Add To collaction

क्या फर्क पड़ता है तुम किसका खून हो

चैप्टर 37 क्या फर्क पड़ता है तुम किसका खून हो

अब तक आपने पढ़ा मीरा सिद्धार्थ को फैसला लेने के लिए कहती है तो सिद्धार्थ नम आंखों से उसे देख सारे फैसले लेने का हक उसे देता है और गले लग जाता है तीनो लड़ रहे होते है तभी मीरा दर्द से कराहती है और उन्हें रुकता देख डांटने लगती है


अब आगे

शौर्य को डांट पड़ती देख सिद्धार्थ हस रहा था ,उसे हस्ता देख मीरा उसे घूर कर देखती है "तुम ये बत्तीसी दिखाना बंद करो और क्या बच्चो की तरह लड़ रहे हो" फिर राहुल को घूर कर कहती है "और तुम, ये क्या हो रहा था कहीँ लग जाती तो, किसने कहा था उछल कूद करने के लिए"

राहुल शौर्य की तरफ उंगली पॉइंट करते हुए कहता है "डेड ने बोला मामा को पकड़ने के लिए" मीरा इरीटेट होते हुए कहती है "तुम और तुम्हारे डेड क... " तभी उसे ध्यान आता है की उसने क्या सुना वो आश्चर्य से कहती है "क्या कहा तुमने" रहुल थोडा घबरा जाता है तभी शौर्य उसे कंधे से पकड़ते हुए कहता है "फिरसे बोलो जो तुमने बोला" शौर्य के चेहरे पर इस वक़्त अलग ही खुशी दिख रही थी उससे सबर नही हो रहा था वो फिर कहता "बोल चैंपियन क्या बोला तुमने अभी"

राहुल धीरे से कहता है "सोर्री अगर अपको बूरा लगा हो तो" शौर्य उसे कहता है "फिरसे बोलो जो तुम्ने बोला" राहुल धीरे से कहता है "डेड" उसके मुह से खुद के लिए डेड सुन शौर्य कि तो खुशी का ठिकाना ही नही था वो कसके उसे गले लगा लेता और उसकी पीठ ठोकते हुए कहता है "हाँ मै तुम्हारा डेड हु"

वो उससे अलग होता है और मीरा को देखकर कहता है "थैंक्यूँ मुझे इतना प्यारा बेटा देने के लिए" उसकी ऐसी बाते सुन राहुल उसके गले लग जाता है और रोते हुए कहता है "क्या मै आपके लिए मुसीबत नही हु, क्या आप मुझसे नफ़रत नही करते हैं जैसे वो आदमी करता है,क्या आप मुझे अपना बेटा मानते हैं"

शौर्य उसे खुद से दूर करते हुए कहता है "तुम मेरे बेटे हो"

और एक बात "वो तुम्हारा कुछ नही लगता"

और "कोई भी बाप अपने बेटे से नफ़रत नही करता है और मेरा बेटा मेरा चैंपियन है ऐसे रोते नही है" राहुल फिरसे उसके गले लग जाता है और कहता है "आई लव यु डेड"

शौर्य उसे गले लगाकर कहता है "आई लव यु 2 मेरा बेटा" सिद्धार्थ "चिढ़ कर कहता है मै भी हूँ यहाँ" शौर्य उसे घूर कर देखता है फिर उसे हाथ हिला कर बुला लेता है तीनो गले लग जाते हैं शौर्य मीरा को देखता है जो मुस्कुरा रही थी उसके चेहरे पर एक सुकून था कुछ देर ऐसे ही रहने के बाद तीनो अलग हो जाते हैं..

थोड़ी देर मे सब एस एम मेंशन के लिए निकल जाते हैं शौर्य गाड़ी चला रहा था मीरा उसके बगल मे बैठी थी और सिद्धार्थ और राहुल पीछे बैठे थे राहुल बस शौर्य को देख रहा था वो आज बहुत खुश था शौर्य का ध्यान उसी पर था थोड़ी देर बाद वो गाड़ी रोकता है एक आइस क्रीम पार्लर के पास और चारों आइस क्रीम खाने उतरते है शौर्य सबको आइस क्रीम लेकर देता है फिर राहुल को अपने साथ चलने के लिए कहता है दोनो थोड़ी दूर आ जाते हैं

सिद्धार्थ मीरा से कहता है "ये दोनो कुछ ज़ादा नही बात कर रहे हैं " मीरा मुस्कुरा देती है और कहती है "तुम्हे जलन हो रही है?" सिद्धार्थ उसकी बात सुन झेंप जाता है और चुप हो जाता है

दूसरी तरफ राहुल और शौर्य बैठे होते हैं शौर्य पूछता है "क्या बात है, क्यों परेशान हो " राहुल एक नज़र उसे देखता है फिर खाते हुए कहता है "आप तीनो हमेशा से दोस्त हैं"

शौर्य कहता है "मै और सिद्धार्थ दोस्त हैं मीरा कभी हमारी दोस्त नही थी" फिर मीरा के बारे मे सोच मुस्कुराने लगता है राहुल पूछता है "अगर मै नही होता तो आप दोनो इतने साल दूर नही होते ना" शौर्य जानता था की राहुल को बुरा लगा है सब जानके तो वो उसे समझाता है " हाँ ये सच है "

लेकिन अगर "तुम ना होते तो मै कभी नही जान पाता की उस शैतान मीरा मे एक सेंसिबल लड़की भी बस्ती है,तुम खुद को तकलीफ देकर और वो सब सोचकर मीरा को हर्ट कर रहे हो"

"क्या फर्क पड़ता है की तुम किसका खून हो" एक बच्चे पे उसके बाप से "नो माहिने ज़ादा हक उसकी माँ का होता है" और तुम्हारे पास तो दो मां है उसके बाद भी तुम्हे लगता है सब तुम्हारी वजह से हुआ "कभी किसी की वजह से कुछ नही होता है"

"गलती सिर्फ गलत करने वाले इंसान की होती है तुम खुद को ब्लेम मत करो" राहुल उसकी बात ध्यान से सुन रहा था फिर वो पूछता है "क्या मेरा आप दोनो के साथ रहना सही है वो आप दोनो को फिर से टार्गेट करेंगे" शौर्य राहुल के बाल बिगड़ते हुए कहता है "बच्चे माँ बाप के साथ ही रहते हैं" फिर थोड़ा गुस्से मे "और उससे तो पुराना हिसाब बराबर करना है"

ऐसे ही थोड़ी देर दोनो बात करते हैं फिर वापस मीरा और सिद्धार्थ के पास आ जाते है मीरा और सिद्धार्थ दोनो को घूर कर देखते हैं शौर्य कहता है "ऐसे क्या देख रहे हो" मीरा कार मे बैठते हुए कहती है अगर "मेरा बेटा बिगडा ना तो मुझसे बुरा कोई नही होगा" सोच लेना..

थोड़ी देर बाद सब एस एम मेंशन पहुँच जाते हैं वहाँ पहुँच कर राहुल घर को ध्यान से देखते हुए कहता है "डेड का घर कितना सुंदर है" उसकी बात सुन शौर्य मुस्कुरा देता है सिद्धार्थ घर को ध्यान से देखते हुए कहता है "तु वादे नही भूलता है ना" शौर्य बस मुस्कुरा देता है सब अंदर आते हैं

शौर्य राहुल को उसका कमरा दिखाने जाता है राहुल कमरा देखके बहुत खुश होता है  बड़ा सा रूम बीच मे किंग साइज बेड बेड के पीछे राहुल की बड़ी सी तस्वीर और बड़ी सी खिड़की बेड के साइड छोटा सा टेबल और एक तरफ स्टडी टेबल और उसपे लेपटॉप राहुल सबकुछ ध्यान से देखता है फिर शौर्य से कहता है "डेड क्या इस कमरे मे मैं कुछ बदलाव कर सकता हु" शौर्य मुस्कुरा कर कहता है "तुम जैसा चाहो वैसा रूम कर सकते हो"

शौर्य सिद्धार्थ का कमरा दिखाता है उसका कमरा भी राहुल जैसा ही था लेकिन बेड के पीछे उसकी और तनुजा की फोटो लगी थी जिसमे दोनो बैठ के बात कर रहे थे.

वो फोटो देख सिद्धार्थ शॉक हो जाता है...

"आगे की कहानी जानने के लिए बने रहिये मेरे साथ"

वानी #कहानीकार प्रतियोगिता

   14
0 Comments